पाठ से

बार-बार नष्ट करने की कोशिशों के बाद भी किताबें समाप्त नहीं हुईं। क्यों?


ज्ञान कभी भी नष्ट नहीं होता। कई सम्राटों ने किताबों को नष्ट करने की कोशिशें की। उन्हें लगा कि किताबें नष्ट हो गई लेकिन किताबें फिर से पुराने या नए रूपों में प्रकट हो गई। इसकी एक वजह यह भी थी कि पुराने जमाने में लोगों को किताबों में लिखी बातों को कंठस्थ कर लेने की आदत थी और इसी कारण वे किताबों में लिखे ज्ञान को आगे तक लेकर गए|


1